मां चिंतपुर्णी के भक्तों के लिए आई खुशखबरी, अब LockDown में भी घर बैठे मिलेगा मां का प्रसाद

मां चिंतपुर्णी के भक्तों के लिए आई खुशखबरी, अब LockDown में भी घर बैठे मिलेगा मां का प्रसाद

मां चिंतपुर्णी के भक्तों के लिए LockDown के बीच भी दरबार से एक अच्छी खबर आई है कारण कि मां के भक्त अब LockDown में भी घर बैठे खा सकेंगें मां का प्रसाद, इस संबंधी ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू कर दी गई है।

 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माता चिंतपूर्णी मंदिर के ‘ऑनलाइन प्रसाद छिन्नमस्तिका भोग’ का आरंभ किया है जिसके बाद से हिमाचल प्रदेश माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और काशी विश्वनाथ के बाद प्रसाद की होम डिलीवरी की सुविधा देने वाला अग्रणी राज्य बन गया है।

 

मां के भक्त  www.matashrichintpurni.com/online-prasad पर प्रसाद मंगवा सकते हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते  प्रदेश सरकार ने राज्य में सामाजिक भीड़ और संक्रमण के फैलाव को रोकने की दिशा में सभी मंदिरों और धार्मिक स्थलों को बंद रखा है। जिसके चलते उक्त वैबसाईट के जरिए मां के भक्तों को उनके घर में ही प्रसाद पहुंचाया जाएगा जोकि डाक विभाग के माध्यम से भक्तों के घरों में पहुंचेगा।