पटियाला हिंसा मामले में पुलिस ने ऊठाया बड़ा कदम, काली माता मंदिर की एंट्री को लेकर किया यह काम

पटियाला के चप्पे चप्पे पर तैनात की पुलिस फोर्स

पटियाला हिंसा मामले में पुलिस ने ऊठाया बड़ा कदम, काली माता मंदिर की एंट्री को लेकर किया यह काम

पटियाला : बीते दिनी पंजाब के पटियाला शहर में दो संगठनों के बीच हुए हिंसक बवाल को लेकर पटियाला जिला प्रशासन पूरी तरह से सर्तक दिखाई दे रहा है। जिसके चलते ही पटियाला पुलिस ने पटियाला शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर रखा है।

 

बेशक की पटियाला में माहौल अब सामान्य हो चुका है और किसी तरह का कोई बवाल नहीं है लेकिन बावजूद इसके पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध करते हुए पटियाला में कमांडो पुलिस,एंटी राइट पुलिस और पंजाब पुलिस के जवानों की तरफ से आर्य समाज चौक,लाहौरी गेट,काली माता मंदिर,पटियाला के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब, के अलावा शहर के हर चौक में सख़्त पहरा दिया जा रहा है।

वहीं पटियाला पुलिस की तरफ से काली माता मंदिर के पिछले वाले रास्ते को पूरी तरह बैरीकेड लगा कर बंद कर दिया गया है जिससे शहर में अमन शान्ति और भाईचारक सांझ कायम रह सके