Big Breaking : पंजाब में बड़ी वारदात, पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस ऑफिस पर हमला

ऊपरी मंजिल के टूटे शीशे, हैंड ग्रेनेड या राकेट लांचर हमले की आशंका

Big Breaking : पंजाब में बड़ी वारदात, पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस ऑफिस पर हमला

चंडीगढ़ : इस समय की बड़ी खबर पंजाब के मोहाली शहर से है जहां पर देर शाम को मोहाली स्थित इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर सोमवार देर रात हमला हुआ है। इसके फ्रंट साइड में बड़ा धमाका हुआ है। जिससे दफ्तर के कांच टूट गए। शुरूआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि दूर से यह विस्फोटक फेंका गया। इस वजह से इसे हैंड ग्रेनेड या रॉकेट से हमले की आशंका जताई जा रही है।

 

धमाके की सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन में जुट गए। जानकारी के मुताबिक, "खुफिया विभाग के दफ्तर की तीसरी मंजिल पर रॉकेट जैसी कोई वस्तु आकर गिरी, जिससे धमाका हुआ। इस ब्लास्ट में ऑफिस के कई शीशे टूट गए। हालांकि गनीमत रही कि इस ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ। ब्लास्ट की घटना के बाद इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और साथ ही पूरे ईलाके को सील कर दिया गया है।



वहीं, सूत्रों ने बताया कि पुलिस को मौके से कुछ विस्फोटक भी मिले हैं। सूत्रों ने बताया कि खुफिया दफ्तर पर यह रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला किया गया है। इसे रॉकेट लॉन्चर की मदद से दागा गया है।