15 अगस्त के नज़दीक आते ही शरारती तत्व भी हुए सक्रिय, पंजाब के इस शहर में लिखे खालिस्तानी नारे

15 अगस्त और 26 जनवरी के नज़दीक होती है ऐसी घटनाएं

15 अगस्त के नज़दीक आते ही शरारती तत्व भी हुए सक्रिय, पंजाब के इस शहर में लिखे खालिस्तानी नारे

समराला : 15 अगस्त देश की आज़ादी का दिवस नज़दीक आते ही कुछ शरारती तत्व जोकि विदेश में बैठे खालिस्तानी समर्थकों की शह पर पंजाब का माहौल खराब करने में लगे हुए है एक बार फिर से सक्रिय होते हुए दिखाई दे रहे है। इसके चलते ही पंजाब के समराला शहर में पुल के ऊपर किसी द्वारा खालिस्तानी नारे लिख दिए गए है।

 

स मराला में कुछ शरारती तत्वों ने बाईपास पुल और नीलो नहर पुल पर ‘किसान हल खालिस्तान’ के नारे लिखकर उकसावे का माहौल बनाने की कोशिश की है। बता दें कि, इस तरह के भड़काऊ नारे कुछ वक्त पहले भी लिखे गए थे, लेकिन उस समय पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें दीवारों से मिटा दिया था। 

 

आपको बतां दे कि जैसे ही 15 अगस्त और 26 जनवरी का दिन नज़दीक आता है वैसे ही पंजाब का माहौल खराब करने वाले कुछ शरारती तत्व भी सक्रिय हो ज़ाते है।