इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन पंजाब का गठन, खुराना चेयरमैन और डॉक्टर हरविंदर कमल वाइस चेयरमैन बनाए गए

इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन पंजाब का गठन, खुराना चेयरमैन और डॉक्टर हरविंदर कमल वाइस चेयरमैन बनाए गए

इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन की पंजाब इकाई का गठन किया गया जिसमें एसपीएस खुराना को चेयरमैन और डॉक्टर हरविंदर कमल को वाइस चेयरमैन बनाया गया है| इसके साथ ही गोराया के तेज़ तरार चारूल मड़िया को संस्था का पीआरओ नियुक्त किया गया। डॉक्टर हरविंदर कमल ने बताया कि पंजाब के फार्मासिस्ट के हितों की रक्षा, पहचान तथा फार्मेसी व्यवसाय के उत्थान के लिए इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन की पंजाब इकाई का गठन किया गया है|

उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय कुमार तथा महासचिव भूपेंद्र कुमार के दिशा-निर्देशों पर पंजाब की समूह फार्मेसिस्ट लॉबी को एक बैनर तले लाने के प्रयास किए जा रहे हैं| आईपीए पंजाब के इस विशाल गठन में प्रोफेसर डॉक्टर को फतेह सिंह और प्रोफेसर डॉक्टर दीपक कुमार को एसोसिएशन का संरक्षक बनाया गया है| वहीं, डॉक्टर संजय बांसल को आईपीए पंजाब का स्टेट प्रेसिडेंट, प्रोफेसर एस पी एस खुराना को चेयरमैन, डॉक्टर हरविंदर कमल को वाइस चेयरमैन, राजीव कुमार को प्रदेश महासचिव, प्रोफेसर कुलजीत सिंह तथा कैलाश आहूजा को स्टेट सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, संजीव कुमार को वर्किंग प्रेसिडेंट और राजविंदर सिंह को वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है| इसके अलावा विभिन्न कमेटियों के चेयरमैन तथा कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य भी नियुक्त किए गए हैं| इस संबंध में जानकारी देते हुए आईपीएल के पंजीकरण तथा अनुशासनात्मक कमेटी के चेयरमैन नितेश जैन ने कहा कि जो भी सदस्य आईपीए के नियमों का पालन नहीं करेगा उसकी सदस्यता को रद्द करने का अधिकार आईपीए को होगा|

इस मौके पर उन्होंने पंजाब के सभी फार्मासिस्टों को इस राष्ट्रीय संस्था से जुड़ने का आह्वान किया| इस अवसर पर साइंस एवं रिसर्च कमेटी के चेयरमैन डॉक्टर वीर विक्रम शर्मा ने बताया कि आईपीए पंजाब फार्मासिस्ट को एक नई पहचान दिलाएगी|