भाज़पा नेता की फैकट्री में पहुंची विभाग की टीम, मचा हड़कंप, मालिक का कहना रूटीन चैंकिग

टीम भी नहीं कुछ बोलने को तैयार, सूत्रों की मानें तो मामला कुछ और ही

भाज़पा नेता की फैकट्री में पहुंची विभाग की टीम, मचा हड़कंप, मालिक का कहना रूटीन चैंकिग

जालंधर : जालंधर के  गदईपुर रोड पर स्थित ABS Food & Beverages फैक्टरी में BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) ने दबिश दी है। मिली जानकारी के अनुसार ABS Food & Beverages फैक्टरी का संचालक और उसका बड़ा भाई प्रशांत गंभीर बीजेपी लीडर के साथ अच्छे संबंध रखता है। गंभीर की इस फैक्टरी में पानी, खारा और सोडा तैयार किया जाता है।

 

सूत्रों के अनुसार बीआईएस की टीम को सूचना मिली थी कि इस फैक्टरी आईएसआई मार्का के फर्जी नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं चंडीगढ़ के सेक्टर 27 से आई बीआईएस की टीम ने फैक्टरी में दबिश दी। इस दौरान बीआईएस की टीम ने फैक्टरी में कई घंटों तक जांच कर दस्तावेज खंगाले। लेकिन दबिश के दौरान बीआईएस की टीम द्वारा मीडिया के साथ कोई जानकारी सांझी नहीं की गई। वहीं दूसरी ओर फैक्टरी संचालक के बड़े भाई के प्रंशात गंभीर ने बताया कि यह रूटीन चैकिंग है।

 

लेकिन फैकट्री की रेड के मामले में सूत्रों की मानें तो मामला कुछ लाईसेंस के साथ भी जुड़ा हुआ है लेकिन ऊंची पहुंच और राज़निति पहुंच के चलते मामले को सिर्फ दबाया ही गया।