School Update News : पंजाब सरकार ने स्कूलों के लिए ज़ारी किया यह आदेश

पंजाब में बढ़ती हुई गर्मी को देख लिया यह फैसला

School Update News  : पंजाब सरकार ने स्कूलों के लिए ज़ारी किया यह आदेश

चंडीगढ़ : पिछले कुछ दिनों से पूरे पंजाब में बढ़ रही गर्मी को देखते हुए पंजाब सरकार ने स्कूलों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।

 

जिसके चलते प्रदेश  के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में 15 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां करने का फैसला किया है। वहीं 2 मई से 14 मई तक लगने वाले स्कूल के समय में भी तबदीली की गई है, जिसके अनुसार प्राइमरी स्तर तक के सभी स्कूल सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक खुलेंगे जबकि मिडल, हाई व सीनियर सैकेंडरी स्कूल सुबह 7:00 बजे से बाद दोपहर 12:30 बजे तक ही खुलेंगे।

इसके साथ ही 16 मई से 31 मई तक सभी अध्यापकों द्वारा ऑनलाइन क्लासिज लगाई जाएंगी। याद रहे कि पहले पंजाब में छुट्टियां 1 जून से 30 जून तक की ही गर्मी की छुट्टियां होती थी, लेकिन इस बार भीषण गर्मी के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है।