कैप्टन साहिब नहीं चाऊंदा सी पंजाब गुंडागर्दी वाला राज

पंजाब में गुंडागर्दी और लूटपाट की घटनाएं दिनप्रतिदिन बड़ती ही जा रही है। जिसके चलते आए दिन कभी गोलियां तो कभी लूट की खबरें ही सामने आती है, लेकिन अब तो गुंडागर्दो की हद ही हो गई और उन्होंने पंजाब की जानी मानी अखबार दैनिक जागरण और पंजाबी जागरण के तरनतारन स्थित कार्यालय पर हमला कर दिया। जिसमें दैनिक जागरण ग्रुप से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार भी घायल हो गए। इसके चलते ही पत्रकार भाईचारे में भी रोष पाया जा रहा है। इसी के तहत ही प्रिंट एंड इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान सुरिंदर पाल की अगुवाई में जालंधर के पत्रकार पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के पास पहुंचे और उन्हें मांगपत्र देकर कारवाई करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि अखबार के दफ्तर में हमला होना बेहद गंभीर मामला है और यह देश के चौथे स्तंभ पर हमला है। पत्रकार भाईचारे में है रोष की लहर पेमा के प्रधान सुरिंदर कुमार के साथ साथ वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी कुमार जी, रागिनि ठाकुर और अमृत्पाल (जंगी) ने कहा कि यह सिर्फ एक अखबार के कार्यालय में नही बल्कि पूरे लोकतंत्र पर हमला है इसलिए इन आरोपियों के खिलाफ सरकार को कड़ा एक्शन लेना चाहिए। पीएनएल के संपादक संदीप साही, गगन वालिया, दैनिक मेल के संपादक निखिल शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सुनील रूद्रा व नरेश भारद्वाज का कहला है कि यह पंजाब में बिगड़े हुए ला एंड आर्डर की मूंह बोलती तस्वीर है कि बेखौफ गुंडागर्दी करने वाले अब पत्रकारों पर हमला करने लग गए है। उन्होंने पंजाब सरकार को इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए मांग की है कि पंजाब में भी पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कोई विशेष कानून बनाया जाए। फगवाड़ा से वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी दसौड़, गिरधर शर्मा, प्रमोद कौशल व नीरज शर्मा का कहना है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले पत्रकार ऐसे गुंडागर्दी वाले लोगों की कायरता से डरने वाले नही है लेकिन सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों के पीछे जिनका हाथ होता है उन्हें बेनकाब किया जाए तांकि ऐसे लोगों की सच्चाई सामने आ सके।