शिक्षा संस्थानों पर शिकंजा़ कसने के लिए सोशल मीडीया पर आगे आए जालंधर के समाज सेवक

शिक्षा संस्थानों पर शिकंजा़ कसने के लिए सोशल मीडीया पर आगे आए जालंधर के समाज सेवक

बुधवार को सीटी ग्रुप में पकड़े गए तीन कश्मीरी आतंकियों के बाद सुरक्षा दावों की खुली पोल और शिक्षण ग्रुप के प्रबंधकों की लापरवाही से गुस्साए जालंधर के समाज सेवकों अमित तनेजा जो कि भाजपा के दिग्गज नेता भी है और संजय सहगल जोकि कांग्रेस के दिग्गज़ नेता है ने जालंधर और फगवाड़ा की इन यूनिवर्सिटी में आने वाले बाहरी विद्दार्थियों का रिकार्ड जांचने और पुलिस द्वारा बारीकी से जांच करने की अपील की है। तनेजा ने अपनी सोशल साईट फेसबुक पर लिखा है कि जब परिजनों को अंदर जाने नही दिया जाता सुरक्षा के लहजे से तो AK47 कैसे अंदर गई इसकी बारीकी से जांच हो। वहीं सहगल ने व्हाट्स एप्प ग्रुपों में पोस्ट डाली है जिसमें पुलिस कमीश्नर जालंधर और एसएसपी कपूरथला से निवेदन किया है कि जिन यूनिवर्सिटी वालों ने बाहरी राज्यों की जानकारी पुलिस को मूहैया नहीं करवाई उन पर कारवाई की जानी चाहिए।