पंजाब में University और College खोलने को लेकर पंजाब सरकार ने ज़ारी किए आदेश

पंजाब में University और College खोलने को लेकर पंजाब सरकार ने ज़ारी किए आदेश
कोरोना काल से बंद पड़े पंजाब University और College को खोलने के आदेश ज़ारी कर दिए गए है।

 

इस  आदेश के तहत 16 नवंबर से राज्य में कालेज और विश्वविद्यालय खोले जा सकते हैं। हालांकि इन संस्थानों को कोरोना से बचाए के सभी उपाय करने होंगे और सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस का पालन करना होगा।

 

 इन गाइडलाइंस में मास्क पहनना, सैनेटाइजर से हाथ धोना आदि शामिल हैं। इसके साथ ही संस्थानों को अपने अपने स्तर विभिन्न कदम उठाने होंगे। फाईनल ईयर के छात्रों के लिए कक्षाएं 9 नवंबर से शुरू की जा सकती हैं।