पंजाब में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सख्त हुए कैप्टन अमरिंदर, दिया यह आदेश

पंजाब में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर सख्त हुए कैप्टन अमरिंदर, दिया यह आदेश

पंजाब में रोज़ाना ही बड़ते हुए कोरोना के मामलों को लेकर सीएम पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है।

जिसके चलते  मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने तीन जिलों में रात के कर्फ्यू के समय में बदलाव के आदेश दिए हैं, जिनमें से जालंधर, लुधियाना और पटियाला शामिल हैं।

पंजाब के इन तीनों जिलों में अब रात का कर्फ्यू 9 से सुबह 5 बजे तक रहेगा। यह आदेश शनिवार 8 अगस्त को लागू होंगे। अपने फेसबुक प्रोग्राम के दौरान मुख्यमंत्री ने रात के कर्फ्यू का समय बदलने के बारे में पंजाब पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए हैं।

 

इसके साथ ही कैप्टन साहिब ने मास्क ना पहन कर घूमने वालों के लिए भी पुलिस को सख्ती करने के आदेश जारी किए है उन्होंने कहा है कि जो भी बिना मास्क के घूमता है उसका मौके पर बनता चालान तो किया ही जाए साथ ही एक घंटे के लिए मौके पर ही मास्क पहन कर खड़े होने की सज़ा भी दी जाए।