पंजाब के नए मुख्यमंत्री का नया आदेश, अब इतनी उम्र वाले नहीं कर पाएंगे सरकारी नौकरी

नए बेरोज़गार युवकों को भर्ती करने में होगा कामयाब

पंजाब के नए मुख्यमंत्री का नया आदेश, अब इतनी उम्र वाले नहीं कर पाएंगे सरकारी नौकरी

चंडीगढ़ : बीते दिनी पंजाब के नए मुख्यमंत्री के तौर पर सामने आए मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी ने रविवार को एक बड़ा ऐलान कर दिया है, जोकि कुछ सरकारी बाबुयों को शायद ना ही पसंद आए।

 

रविवार को हुए ऐलान के चलते पंजाब सरकार ने नया फैसला लिया है जिसमें 58 साल की उम्र के सरकारी बाबुयों को पक्के तौर पर छुट्टी मतलब की रिटायरड कर दिया जाएगा। यानि कि अब 58 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले सरकारी नौकरी नहीं कर पाएंगे।

 

पंजाब सरकार ने यह फैसला नए बेरोज़गार नौज़वानों को नौकरियां देने के लिए लिया है तांकि जो नौज़वान बेरोज़गार घूम रहे है वो सरकारी नौकरी कर सकें।