फगवाड़ा में पंचायत विभाग की बड़ी कारवाई, इस गांव के सरपंच को किया मुअत्तल, फराड के लगे थे आरोप

पंचायती ज़मीन के तबादले में किया था हेर फेर, निज़ी खाते में डलवाए थे पैसे

फगवाड़ा में पंचायत विभाग की बड़ी कारवाई, इस गांव के सरपंच को किया मुअत्तल, फराड के लगे थे आरोप

चंडीगढ़ : जिस दिन से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है उस दिन से ही पंजाब सरकार भ्रष्टाचार के पूरी तरह से खिलाफ होती हुई नज़र आ रही है और लगातार भ्रष्टाचार करने वालों पर नकेल कसती हुई दिखाई दे रही है फिर वो चाहे कोई आम आदमी हो या फिर कोई नेता।

 

पंजाब सरकार के अधिकारियों ने ऐसी ही भ्रष्टाचार के खिलाफ कारवाई की है जिला कपूरथला के अधीन आने वाले हलका फगवाड़ा के गांव खजूरला में जहां पर भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे गांव के सरपंच को पंचायत विभाग ने तुरंत प्रभाव से मुअत्तल कर दिया है ।

 

गौर हो कि गांव खजूरला के सरपंच अजय कुमार पर आरोप लगे थे कि पंचायत की जमीन के तबादले के लिए सरपंच द्वारा पैसे अपने निज़ी खाते में डलवाए थे, जिस बारे में कई बार इस मुद्दे को ऊठाया भी गया था, लेकिन सरपंच अजय कुमार की राज़नेतायों के साथ अच्छी बैठक और मौजूदा सरकार में मौजूद कुछ नेताओं के साथ अच्छी टियूनिंग के चलते मामला दबता सा ज़ा रहा था, लेकिन आखिरकार इस मामले की गहनता से जांच हुई और आरोपी सरपंच को कथित तौर पर दोषी पाए ज़ाने के बाद विभाग ने तत्तकाल आभार से सरपंच अज़य कुमार को मुअत्तल कर दिया।

 

सरकारी आदेश की कापी पढ़ने के लिए क्लिक करें

Order Copy Khajurla