फगवाड़ा में सर्वहितकारी विद्या मन्दिर का उद्घाटन रविवार को

फगवाड़ा में सर्वहितकारी विद्या मन्दिर का उद्घाटन रविवार को

सर्वहितकारी शिक्षा समिति चंडीगढ़ द्वारा संचालित एवं विद्या भारती की शाखा धन्नुमल चड्ढा, योगेश गुप्ता सर्वहिताकारी विद्या मन्दिर का उद्घाटन 14 अक्टूबर दिन रविवार को प्रात: 9 बजे स्थानीय जी.टी. रोड स्थित मौली गेट के समीप होगा। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता बृजभूषण सिंह बेदी प्रांत संघ चालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक (पंजाब) करेंगे। बतौर मुख्य अतिथि श्री ओम प्रकाश उप्पल एम.डी. उप्पल इंजीनियरिंग कार्पो. उपस्थित होंगे जबकि विद्या भारती (नार्थ जोन) के अध्यक्ष श्री अशोक पाल बतौर गैस्ट आफ आनर, मुख्य वक्ता श्री प्रमोद जी प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा सम्मानीय सदस्य के तौर पर श्री वेद प्रकाश चड्ढा शामिल होंगे। विस्तृत जानकारी देते हुए कमेटी प्रधान श्री अनिल कोछड़ ने बताया कि उद्घाटन समारोह से पहले प्रात: हवन यज्ञ करवाय जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शिक्षा मन्दिर का पैट्रन सी.बी.एस.ई. बोर्ड का होगा। वर्तमान में पांचवी कक्षा तक की शिक्षा उपलब्ध होगी जिसके लिए दाखिले की प्रक्रिया 15 अक्टूबर सोमवार से उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा देश भर में 27 हजार विद्या मन्दिर सफलता पूर्वक संचालित किये जा रहे हैं जबकि पंजाब में यह 128वीं शाखा है। उन्होंने बताया कि इस विद्या मन्दिर में पढ़ाई के साथ ही छात्रों में उच्च विचारों एवं भारतीय संस्कारों का भी संचार किया जाएगा। बच्चों की खेलों में रुचि पैदा करना व मन में राष्ट्रवाद की भावना जगाना भी प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर प्रिंसीपल संजीव कुमार, सागर चड्ढा, कमेटी मैनेजर शिव हांडा, उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता के अलावा रमेश सचदेवा, देवेन्द्र गोयल, अशोक गुप्ता, राकेश मल्होत्रा व रमेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।