पंजाब मे कोरोना का एक बार फिर से बड़ा कहर, एक हज़ार से ज्यादा पाज़िटिव मामले

पंजाब मे कोरोना का एक बार फिर से बड़ा कहर, एक हज़ार से ज्यादा पाज़िटिव मामले

पंजाब मे बेशक की LockDown में करीब करीब पूरी तरह से ढील मिल चुकी है और इस ढील में ही लोगों में भी कोरोना की दहशत समाप्त हो चुकी है, लोगों में कोरोना की दहशत की समाप्ती के बाद से ही पंजाब में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है।

 

शुक्रवार को भी कोरोना ने पंजाब में अपना कहर बरपाया जिसके चलते 23 कोरोना पाजिटिव लोगों की मौत हो गई बुलेटिन के अनुसार आज जो मौतें हुई हैं उनमें तीन अमृतसर , दो फतेहगढ़ साहिब , नौ लुधियाना, पटियाला ,संगरूर ,कपूरथला ,में एक -एक ,नवांशहर दो और जालंधर में तीन हैं ।

वहीं कोरोना के तेजी से फैलने के कारण उसकी चपेट में आज रिकार्ड 1063 नये पाजिटिव मामले भी आए है। जिसके बाद  अब तक पाजिटिव मामले 21930 , सक्रिय मरीज 7351 हो गए।