पंजाब में कोरोना के नियम तोड़ने वालों पर कैप्टन सरकार का सख्त आदेश

पंजाब में कोरोना के नियम तोड़ने वालों पर कैप्टन सरकार का सख्त आदेश

कोरोना को लेकर पंजाब सरकार द्वारा बनाए गए नियमों को तोड़ने वाले लोग अब सावधान हो जांए, कारण कि पंजाब सरकार अब इन नियमों को तोड़ने वालों पर सख्ती से अपना डंडा चलाने के मूड में आ गई है।

 

जिसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वीरवार को नए आदेश लागू कर दिए है, जिसके चलते अब होम क्वारेंटाइन की उल्लंघना करने पर 5 हजार, होटल-रेस्टोरेंटों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने पर 5 हजार, सामाजिक समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ने पर 10 हजार, दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने पर 2 हजार, बसों और कारों में नियम तोड़ने वालों पर 3 हजार और 2 हजार रुपए का चालान किया जाएगा।

 

गौर हो कि पंजाब में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को लेकर पंजाब सरकार बेहद गंभीर नज़र आ रही है जिसके चलते ही अब नियम तोड़ने वालों पर सख्त होती हुई दिखाई दे रही है।