धोखाधड़ी के आरोप में घिरी सुरवीन चावला को मिली बड़ी राहत

धोखाधड़ी के आरोप में घिरी सुरवीन चावला को मिली बड़ी राहत

बॉलीवुड अभिनेत्री सुरवीन चावला, उसके पति अक्षय ठक्कर व भाई मनमिन्द्र चावला के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है पंजाब के होशियारपुर शहर में धोखाधड़ी के मामले में सुरवीन चावला को क्लीन चिट मिल गई है।  गौर हो कि होशियारपुर के व्यक्ति की शिकायत पर अभिनेत्री सुरवीन चावला के साथ बाकी लोगों पर 40 लाख रूपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। जिस मामले में पिछले कुछ समय से अभिनेत्री को इस मामले में अदालत द्वारा जमानत भी नही दी जा रहा थी, लेकिन आज़ इस संबंधी पंजाब पुलिस के क्राइम विंग ने धोखाधड़ी मामले में सुरवीन चावला को बड़ी राहत प्रदान की है। पंजाब के इंस्पैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (क्राइम) लक्ष्मीकांत यादव ने बताया कि क्राइम विंग के सहायक इंस्पैक्टर जनरल भूपिंद्र सिंह द्वारा सुरवीन चावला व अन्य लोगों के विरुद्ध सिटी पुलिस स्टेशन होशियारपुर में इस वर्ष 3 मई को धारा 420 अधीन दायर धोखाधड़ी के केस की जांच की गई। जांच में हेराफेरी का मामला नहीं पाया गया। पैसों के लेनदेन संबंधी आरोपों के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध दर्ज एफ.आई.आर. रद्द करने के आदेश सिटी पुलिस को दे दिए गए हैं।