जनरल समाज मंच ने किया लोक इंसाफ पार्टी के बायकाट का ऐलान

जनरल समाज मंच ने किया लोक इंसाफ पार्टी के बायकाट का ऐलान

फगवाड़ा में गोल चौंक के नाम को बदलने को लेकर 13 अप्रैल 2018 को हुई हिंसा की आग एक बार फिर से सुलग गई है लेकिन इस बार इस अगा का निशाना और कोई नही बल्कि लोक इंसाफ पार्टी और उसके मुखिया सिमरनजीत सिंह बैंस हुए है। गौर हो कि 13 अप्रैल 2018 को फगवाड़ा के गोल चौंक के नाम को लेकर जनरल समाज और दलित समाज में हिंसा हो गई थी जिसके चलते दलित समुदाए के कुछ नेताओं और जनरल समाज के नेताओं में काफी खब्दी जंग भी हुई थी, जिसके बाद दलित समुदाए की नुमांइदगी करने वाले एक दलित नेता जोकि लोक इंसाफ पार्टी की फगवाड़ा से नुमांइदगी भी करते है के पक्ष में लोक इंसाफ पार्टी के मुखिया सिमरनजीत सिंह बैंस ने फगवाड़ा आगर अपनी पार्टी के नेता की हिमायत कर दी थी। जिस से गुस्साए जनरल समाज के नेताओं ने 19 सितंबर को होने जा रही जिला परिषद चुनाव और ब्लाक समिति चुनाव में लोक इंसाफ पार्टी के उम्मीदवारों को वोट ना डालने की अपील और ऐलान कर दिया। जनरल समाज के इस ऐलान से लोक इंसाफ पार्टी के बायकाट के इस ऐलान से सिर्फ जिला परिषद और ब्लाक समिति चुनाव में ही नही बल्कि आने वाले समय भी लोक इंसाफ पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। क्योंकि फगवाड़ा शहर राजनीति का संतभ माना जाता है और यहां तक भी कहा जाता है कि पंजाब की सियासत फगवाड़ा शहर घुमा सकता है ऐसे में लोक इंसाफ पार्टी के बायकाट का ऐलान मतलब कहीं ना कहीं आने वाले समय में लोक इंसाफ पार्टी के लिए मुश्किल समय का ऐलान है। आप भी सुने ऐलानक की वीडीयो https://youtu.be/JNyBFyjSXrU