कैप्टन की लुधियाना फेरी के दौरान पाकिस्तानी गुब्बरे मिलने से मचा हड़कंप

कैप्टन की लुधियाना फेरी के दौरान पाकिस्तानी गुब्बरे मिलने से मचा हड़कंप

पंजाब के लुधियाना शहर से बड़ी खबर जहां के हैबोवाल ईलाके में स्थित दुर्गी पूरी कॉलोनी में देर शाम बिजली की तारों के ऊपर फंसे हुए गुब्बारों के साथ एक पाकिस्तानी झंडा मिला है। गुब्बारों पर जहां पाकिस्तानी झंडा छपा हुआ है वहीँ उसी के साथ झंडे पर उर्दू भाषा में एक संदेश भी लिखा हुआ है। जानकारों की माने तो उर्दू में गुब्बारों पर यह लिखा हुआ है की यह झंडा लाहौर की एक चर्च से आया है और जिसे मिले वो नीचे लिखे नंबर पर कॉल करे और सबसे नीचे लिखा है जश्ने आज़ादी जिंदाबाद। फिलहाल पुलिस ने गुब्बारों को कब्जें में लेकर अगली जांच शुरू कर दी है, वहीं पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने से सुरक्षा एजेंसियां भी सर्तक हो गई है कारण कि इस बार पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह खुद लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में झंडा लहराने की रस्म को पूरा करेंगे। जिस के चलते संग्दिध गुब्बारे वो भी पाकिस्तानी होने के कारण पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया है। कारण कि आज़ जिस समय गुब्बारे लुधियाना में मिले उस समय भी कैप्टन लुधियाना में पंजाब के पहले सर्माट स्कूल की शुरूआत कर रहे थे।