अब डियूटी के दौरान स्टाईल नहीं मार सकेंगी पंजाब पुलिस की महिला जवान

वर्दी के साथ करना होगा सिंपल सा यह काम

अब डियूटी के दौरान स्टाईल नहीं मार सकेंगी पंजाब पुलिस की महिला जवान

होशियारपुर : पंजाब पुलिस की महिला जवानों के लिए होशियारपुर की एसएसपी अमनीत कौंडल द्वारा नया आदेश ज़ारी किया गया है, इस आदेश के चलते अब डियूटी के दौरान स्टाईल मारने वाली महिला पंजाब पुलिस कर्मचारियों के स्टाईल बज़ने बंद हो जाएंगे।

इस नए आदेश के चलते अब महिला मुलाजिमों को हेयर स्टाइल बनाने की मंजूरी नहीं होगी। एसएसपी अमनीत कौंडल ने तमाम महिला पुलिस कर्मियों को वर्दी के डेकोरम को ध्यान में रखते हुए बालों का जूड़ा बनाकर ही ड्यूटी पर आने के आदेश दिए है। जारी किए गए आदेशों में चेतावनी भी दी गई है कि कोई महिला अगर आदेशों का पालन नहीं करती है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सर्कुलर में कहा गया है कि अक्सर महिला पुलिस कर्मचारी अपनी वर्दी को निर्धारित पैटर्न के मुताबिक नहीं पहनती हैं। अलग-अलग हेयर स्टाइल के कारण महिलाओं की यूनिट समरूप भी नहीं दिखती हैं, इसलिए महिलाओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे वर्दी को निर्धारित पैटर्न पर ही पहनें।