Festival सीज़न पर सरकार को सताने लगा प्रदूषण का खतरा , किया यह फैसला

पटाखे चलाने पर लगाई पाबंदी

Festival सीज़न पर सरकार को सताने लगा प्रदूषण का खतरा , किया यह फैसला

चंडीगढ़ : पूरे भारत में फैस्टीवल सीज़न शुरू हो चुका है और बाज़ारों में इसको लेकर रौणक भी देखने को मिल रही है क्योंकि करीब दो साल बाद कोई त्यौहार ज़ोर शोर से मनाए जा रहे है।

 

लेकिन फैस्टीवल सीज़न की शुरूआत और मार्किट में भर चुकी पटाखों की दुकानों को बाद अब पंजाब सरकार को दीपावली और गुरूपर्व पर पटाखों से होने वाले प्रदूषण का खतरा सताने लग गया है।

 

जिसके चलते पंजाब सरकार ने दीपावली पर और गुरूपर्व पर पटाखे चलाने पर पाबंदी लगा दी है हालांकि यह पाबंदी जालंधर और मंडी गोबिंदगढ़ में पूरी तरह से लागू रहेगी जबकि राज्य के बाकी शहरों जहां पर प्रदूषण की समस्या ज्यादा नहीं है वहां पर रात 8 बजें से 10 बजे तक ही पटाखे चलाए जा सकेंगे।