Sidhu Moosewala के घर के बाहर पुलिस ने एकाएक बढ़ाई सुरक्षा

एजेंसियों को मिले थे परिवार पर हमले के इनपुट

Sidhu Moosewala के घर के बाहर पुलिस ने एकाएक बढ़ाई सुरक्षा

चंडीगढ़ / हनेश मेहता

 

पंजाब के नामी सिंगर Sidhu Moosewala के कत्ल के बाद से पंजाब में Gangster पूरी तरह से एक्टिव मोड में नज़र आ रहे है, जिसके चलते ही आए दिन पंजाब में फिरौती के फोन काल, फिरौती के लिए कत्ल, दिन दिहाड़े लूट की वारदातें हो रही है।

 

इस बीच ही शुक्रवार को मरहूम पंजाबी सिंगर Sidhu Moosewala के घर के बाहर पुलिस द्वारा एकाएक सुरक्षा बढ़ा दी है। कारण कि खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिले है कि Sidhu Moosewala के परिवार पर Gangster हमला कर सकते है।

 

पुलिस ने गांव मूसा को सील कर दिया है और हर आने-जाने वाले की तलाशी ली जा रही है। इस इनपुट के बाद अब पंजाब पुलिस कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती। मिली जानकारी के अनुसार, मनसा जिले को मिली इनपुट के बाद सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर 150 के करीब जवान तैनात किए गए हैं, जो 24 घंटे घर व परिवार की निगरानी करेंगे। वहीं घर के बाहर निगरानी के लिए LMG युक्त वाहनों को भी खड़ा कर दिया गया है। गांव को आने व जाने वाली हर सड़क पर नाके लगा दिए गए हैं। वाहनों की तलाशी ली जा रही है और लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।