राजा बाक्सर का अपहरण नहीं, पुलिस ने किया है काबू

राजा बाक्सर का अपहरण नहीं, पुलिस ने किया है काबू

हनेश मेहता, मंगलवार की देर शाम को जालंधर देहात के शहर गोराया में एक अफवाह फैल गई कि गोराया की दाना मंडी के सामने एक बुटीक से उस बुटीक की मालकिन के पति राज कुमार राजा उफ्र उम्र अली का अपहरण हो गया, जिसकी अफवाह इस कदर फैली कि मामले की पूरी तह तक जाने के लिए जालंधर देहात के एसएस पी नवजोत सिंह माहल सहित एसपी डी व सब डिवज़न फिल्लौर के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए क्योंकि मामला किडनैपिंग का और वो भी उस व्यक्ति का जिसने कुछ सालों पहले ही मुस्लिम धर्म अपनाया हो, इसके चलते पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई थी। लेकिन जालंधर देहात की पुलिस को यह पता ही नहीं था कि जिसे राजा बाक्सर की किडनैपिंग की वो हर पहलू से जांच कर रही है उसे उनकी आखों के तले से ही मोहाली की पुलिस उठा कर ले जा चुकी है। वहीं राजा बाक्सर के मामले में अधकारित पुष्टि करते हुए पंजाब सरकार की एसटीएफ टीम मोहाली के एसपी राजिंदर सिंह सोहल ने बताया कि राजा और उसके साथ एक और युवक मनप्रीत सिहं उर्फ मन्ना को भी काबू किया है, जिसमें से दोषी राजा से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल के साथ आठ जिंदा कारतूस्, 260 ग्राम हैरोईन, और 205000 रूपए की नगदी भी बरामद की है व इसके साथ ही मन्ना से 30 ग्राम हैरोईन भी बरामद की है। उन्होंने बताया कि राजा और मन्ना दिल्ली से 1000 रूपए प्रति ग्राम से दिल्ली से हैरोईन लाकर पंजाब में 2800 रूपए प्रति ग्राम के हिसाब से बेचते थे। उन्होंने बताया कि राजा का भाई भी नशा तस्करी के आरोप में जेल काट रहा है, और राजा को पिस्तौल भी उसी ने मुहैया करवाई थी। मोहाली पुलिस द्वारा जारी प्रैस नोट पढ़ने के लिए नीचे की तस्वीर को जूम करके देखें