पंजाब में बेअदबी की बड़ी वारदात, श्री हनुमान चालीसा को शरारती तत्वों ने लगाई आग

मामला पंजाब के बठिंडा शहर का

पंजाब में बेअदबी की बड़ी वारदात, श्री हनुमान चालीसा को शरारती तत्वों ने लगाई आग

बठिंडा : पंजाब के बठिंडा शहर से एक बड़ी बेअदबी की घटना सामने आई है जिस से हिंदू संगठनों और अंजनि के लाल पवन पुत्र श्री हनुमान में आस्था रखने वालें लोगों में रोष की लहर देखने को मिल रही है।

 

घटना देर रात की है जब कुछ शरारती तत्वों द्वारा बठिंडा में हनुमान चालीसा में आग लगा दी और किला साहिब के पास फेंक दिया। इसकी जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठनों में विरोध की लहर दौड़ गई।

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। पुलिस ने हनुमान चालीसा के जले हुए पन्ने जब्त करके जांच शुरू कर दी है। हिंदू संगठनों के नेता सुखपाल सरन और संदीप अग्रवाल ने कहा कि उन्हें देर शाम सूचना मिली थी कि किले के पास किसी ने हनुमान चालीसा में आग लगा दी है।

शहर का माहौल खराब करने के लिए शरारती तत्वों ने यह हरकत की है। एसएसपी बठिंडा जे एलेनचेजियन ने कहा कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हनुमान चालीसा का अपमान करने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।