1 जून से शुरू होगा देश के सबसे बड़े LockDown का पांचवा चरण

1 जून से शुरू होगा देश के सबसे बड़े LockDown का पांचवा चरण

करोना वायरस की दहशत को लेकर देश में चल रहे LockDown का पांचवा चरण सोमवार यानि कि एक जून से शुरू होने जा रहा है। गौर हो कि करोना वायरस को लेकर चार चरणों में चला आ रहा LockDown 31 मई की रात को समाप्त होने वाला है। लेकिन उसकी समाप्ती से पहले ही केंद्र सरकार ने LockDown 5 की घोषणा कर दी है।

 

देश के सबसे बड़े LockDown का पांचवा चरएण 1 जून से 30 जून तक लागू रहेगा। जिसमें शर्तों के साथ धार्मिक स्थान खोलने के आदेश होंगे इससे पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल तक  LockDown का पहला चरण , 15 अप्रैल से 3 मई तक दूसरा चरण,  4 मई से 17 मई तक तीसरा चरण और 18 मई से 31 मई तक  LockDown का चौथा चरण चला । जोकि कल रात को समाप्त हो जाएगा। 

नए यानि कि LockDown पांच में स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला केंद्र सरकार ने राज्य की सरकारों पर छोड़ा है, इसके साथ ही  होटल 8 जून से खोल दिए जाएंगे. देशभर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।