पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टीम का एक्शन, नामी गैंगस्टर के तीन साथी गिरफ्तार

मालवा के एक बड़े बिजनेसमैन पर अटैक की थी प्लानिंग

पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टीम का एक्शन, नामी गैंगस्टर के तीन साथी गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा बनाई गई पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) को रविवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है जिसमें उक्त टीम ने नामी गैंगस्टर के तीन साथियों को गिरफ्तार किया है जोकि मालवा ईलाके के एक बड़े बिज़नेसमैन पर हमला करने की प्लानिंग बना रहे थे।

 

एंटी गैंगस्टर टीम ने इन तीनों को बठिंडा ईलाके से ही गिरफ्तार किया है। यह तीनों जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और कनाडा बैठे गोल्डी बराड़ के गुर्गे हैं। इन तीनों से 4 पिस्टल, 20 कारतूस और एक i20 कार बरामद की गई है। पकड़े गए तीनों आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ सचिन, हिम्मतवीर सिंह गिल और बलकरन उर्फ विक्की मुक्तसर के रहने वाले हैं।

AGTF के DIG गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि उन्हें सीक्रेट इनपुट मिले थे। जिसके बाद इन तीनों को बठिंडा से गिरफ्तार किया गया। यह तीनों मालवा के एक बड़े बिजनेसमैन पर अटैक की प्लानिंग कर रहे थे। बिजनेसमैन से फिरौती वसूली जानी थी।