स्विफ्ट कार को बना रखा था चिट्‌टे की चलती फिरती दुकान, चढ़े पुलिस के हत्थे

स्विफ्ट कार को बना रखा था चिट्‌टे की चलती फिरती दुकान, चढ़े पुलिस के हत्थे

पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर है जहां की पुलिस ने एक कार सवार युवक और महिला जो कि कथित तौर पर युवक की माशूका बताई जा रही है को पौने चार करोड़ की हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुच्चा सिंह (25) पुत्र कश्मीर सिंह और महिला रीना रानी (40) पत्नी चरणजीत चन्नी वासी सनियास नगर नूरवाला के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  एस.टी.एफ. लुधियाना फिरोजपुर रेंज के इंचार्ज इंस्पैक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना बस्ती जोधेवाल के अधीन आते नूरवाला पर एक व्यक्ति नशे की खेप लेकर आ रहा जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर एक स्विफ्ट कार को रुकने का इशारा किया तो कार चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की। पुलिस ने मुस्तैदी से पीछा करते हुए कार काबू कर लिया। तलाशी के दौरान महिला और युवक से 750 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब पौने चार करोड़ रूपए बताई जा रही है। यह आशिक जोड़ी इस कार मे ही चिट्‌टे का कारोबार करते थे। देखें वीडीयो कैसे करते थे चिट्‌टे की सप्लाई https://youtu.be/KmyZkyYvQw0