श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पहले वृंदावन का इस्कॉन मंदिर सील, विदेशी भक्त सहित 16 कोरोना पाज़िटिव

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पहले वृंदावन का इस्कॉन मंदिर सील, विदेशी भक्त सहित 16 कोरोना पाज़िटिव

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पहले वृंदावन के इस्कॉन मंदिर और इससे जुड़े आवासीय परिसर में 16 कोरोना पाज़िटिव मिलने से खलबली मच गई। प्रशासन ने मंदिर सहित संबंधित इलाके को सील करा दिया है। मंगलवार को सुंदर रोड पर गेस्ट हाउस के दो भवनों में भी आवागमन प्रतिबंधित करते हुए कोरोना संक्रमण संबंधी नोटिस चिपका दिया गया है।

 

 

गौर हो कि पिछले दिनों इंटरनेशनल संस्था इस्कॉन से जुड़े संत भक्तिचारु महाराज का निधन अमेरिका में हो गया था। उनका अंतिम संस्कार पश्चिम बंगाल में किया गया। इस दौरान उनके अंतिम दर्शन के लिए वृंदावन स्थित इस्कॉन मंदिर से कई लोग पश्चिम बंगाल गए थे। वहां से वृंदावन लौटने के बाद उन  लोगों में से दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद सेहत विभाग द्वारा करीब 165 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज़े गए थे।

 

जिनमें अधिकांश विदेशी भक्त हैं। इनमें 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जन्माष्टमी से पहले संस्थान में 16 कोरोना पाज़िटिव मरीज मिलने से  खलबल गई। और इस के चलते ही मदिंर सहित उस ईलाके को सील कर दिया गया है।