पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को मारने की साजिश नाकाम

पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को मारने की साजिश नाकाम

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने हमला कर हथियार लूटने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों से लूटे गए हथियार भी बरामद कर लिए हैं। एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार का कहना है कि बदमाशों ने पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की हत्या करने के इरादे से इस वारदात को अंजाम दिया था। एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने बताया कि 2 अक्‍टूबर की रात जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र की चौकी चौसाना के गांव कमालपुर के चेकपोस्‍ट पर हमला किया गया था। बदमाशों ने हेड कॉन्स्टेबल संसार सिंह और होमगार्ड संजय वर्मा को गोली मारकर एक इंसास और एक थ्री नॉट थ्री रायफल लूट ली थी। बदमाशों की योजना बादल की सभा में हमला करने की थी, जो अब नाकाम हो गई है। पुलिस ने उन्हें वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया और लूटे गए हथियार भी बरामद कर लिए। लूटे गए सारे हथियार गुरुद्वारे के कमरे में छिपाकर रखे गए थे। गैंग का सरगना जर्मन फरार है, जो पंजाब में खालिस्‍तान समर्थकों के संपर्क में है।