नवांशहर के बाद लुधियाना में सताने लगी क्रोना की दहशत

नवांशहर के बाद लुधियाना में सताने लगी क्रोना की दहशत

बीते दिनी पंजाब के जिला नवांशहर के बंगा ईलाके के बर्जुग की करोना वायरस से मौत के बाद उसके परिवारिक सदस्यों की करोना रिर्पोट पाजिटिव आ ज़ाने से जहां नवांशहर जिले में लोगों में डर का माहौल बना हुआ है वहीं पूरे पंजाब के लोगों में भी इस करोना की दहशत का डर लोगों के दिलों में बैठता जा रहा है।

जिला नवांशहर के बाद अब पंजाब के लुधियाना में करोना वायरस के दो मरीज़ होने की खबर ने लुधियाना के साथ साथ बाकी के लोगों में भी करोना वायरस का डर और बड़ा दिया है। गौर हो कि आज़ सुबह से ही लुधियाना के एक स्टील कारोबारी की पत्नी करोना वायरस से संक्रमित बताई जा रही है, हालांकि किसी अधिकारी द्वारा इस मामले की पुष्टि नही की जा रही क्योंकि फिलहाल उक्त कारोबारी की पत्नी की रिर्पोट को टेस्ट के लिए भेज़ा गया है। लेकिन सूत्रों की माने तो लुधियाना के एक प्रसिद्व हस्पताल ने इसकी पुष्टि दबी ज़ुबान में की हुई है।

लुधियाना में करोना मरीज होने की खबर ने पूरे लुधियाना में दहशत सा माहौल बना दिया है और सूत्रों की माने तो उक्त कारोबारी के परिवार को भी घर से बाहर ना निकलने के लिए कहा गया है।