चाचोकी में 50 लाख की लागत से बनी पानी की टंकी व वाटर ट्यूबवैल का पूर्व मंत्री मान ने किया उद्घाटन

चाचोकी में 50 लाख की लागत से बनी पानी की टंकी व वाटर ट्यूबवैल का पूर्व मंत्री मान ने किया उद्घाटन

शहर के वार्ड नं. 32 के अन्तर्गत चाचोकी में पेयजल सप्लाई की समस्या को देखते हुए बनाई गई पानी की टंकी एवं लगाये गए वाटर ट्यूबवैल का उद्घाटन आज पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जिला कपूरथला कांग्रेस कमेटी के प्रधान जोगिन्द्र सिंह मान ने किया। उन्होंने बताया कि इस टंकी तथा ट्यूबवैल पर कुल 50 लाख रुपए की लागत आई है। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस फगवाड़ा शहरी के प्रधान संजीव बुग्गा ने बताया कि इस क्षेत्र के लोग लंबे समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे मगर अब इस ट्यूबवैल के चालू होने से घरों में सप्लाई होने वाले पानी का प्रैशर बढ़ेगा और चाचोकी निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव मनीष भारद्वाज, पार्षद रामपाल उप्पल, जतिन्द्र वरमानी, मनीष प्रभाकर, अविनाश गुप्ता बाशी के अलावा वाटर सप्लाई बोर्ड के एस.डी.ओ. प्रदीप चौटानी, इलाका निवासी चमन लाल, तलविन्द्र सिंह, जसकरण राय, विपन कुमार, बीबी सत्या देवी, रुचि टांडा, महिन्द्र कौर व मीना रानी आदि उपस्थित थे।