नशा तस्करों को फांसी की सजा का कानून कैप्टन सरकार की प्रशंसनीय पहल : मीनाक्षी वर्मा

नशा तस्करों को फांसी की सजा का कानून कैप्टन सरकार की प्रशंसनीय पहल : मीनाक्षी वर्मा

महिला कांग्रेस पंजाब की प्रदेश महासचिव तथा इंडियन नैशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) की पंजाब प्रधान श्रीमति मीनाक्षी वर्मा ने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार ने पंजाब में नशा तस्करों को फांसी की सजा का प्रावधान करके बहुत ही प्रशंसनीय पहल की है। पंजाब की जवानी को चिट्टे का आदी बनाकर मौत के मूंह में धकेलने वालों को भी जीने का कोई अधिकार नहीं है। यदि इस तरह का कानून पहले बना दिया गया होता तो आज आधा पंजाब नशे की दलदल में बरबाद न हुआ होता। पंजाब को अपराध मुक्त बनाने के लिए इस तरह के सख्त कानून बेहद जरूरी हैं व कैप्टन सरकार पंजाब के लोगों का दर्द समझती है। यही वजह है कि इससे ठीक पहले अबोध बालिकाओं से दुष्कर्म जैसे संगीन अपराध करने वालों को फांसी की सजा का कानून बनाया गया है जिससे यौन उत्पीड़न के मामलों में भी कमी आएगी साथ ही इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले तत्वों में मौत की सजा का भय पैदा होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में अब लोगों को नशे की लत लगाने अथवा छोटी बच्चियों को हवस का शिकार बनाने से पहले कोई भी व्यक्ति अपने अंजाम के बारे में जरूर सोचेगा।