पैट्रोलियम पदार्थो की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने फूंके मोदी व अमित शाह के पुतले

पैट्रोलियम पदार्थो की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने फूंके मोदी व अमित शाह के पुतले

देश में बढ़ती पैट्रोल डीजल की कीमतों के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा किये गए राष्ट्रव्यापी बंद के आह्वान पर आज ब्लाक कांग्रेस फगवाड़ा ने प्रर्दशन के साथ साथ एक मिसाल भी कायम की। जिसके चलते फगवाड़ा काग्रेंस ने पिछले कुछ समय में कई बार फगवाड़ा बंद होने के चलते फगवाड़ा शहर बंद न करवाने का निर्णय लेते हुए शहर में रोष मार्च निकाला व पुतला फूंक प्रदर्शन करके अपना रोष जताया। समूह कांग्रेस कार्यकर्ता ब्लाक फगवाड़ा कांग्रेस कमेटी के प्रधान संजीव बुग्गा पार्षद की अगवाई में स्थानीय पुराना डाकघर रोड स्थित श्रीनाथ पैलेस में जमा हुए। जहां से महिला कांग्रेस तथा युवा कांग्रेस के अलावा पार्टी के विभिन्न सैलों के सैंकड़ों कार्यकर्ता मोदी सरकार के खिलाफ उग्र नारेबाजी करते हुए फगवाड़ा के विभिन्न बाजारों में रोष मार्च करते स्थानीय जी.टी. रोड स्थित गोल चौक पहुंचे। गोल चौक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय प्रधान अमित शाह के दो अलग-अलग पुतले फूंके गये। पुतला फूंक प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार का पिट स्यापा किया। इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए संजीव बुग्गा ने बताया कि 6 सितंबर के फगवाड़ा बंद रहने की वजह से निर्णय लिया गया था कि 10 सितंबर को फगवाड़ा बंद नहीं करवाया जाएगा। क्योंकि लोगों के कारोबार मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते पहले ही मंदी का शिकार बने हुए हैं व कांग्रेस पार्टी लोगों की परेशानी नहीं बढ़ाना चाहती। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर फ्रंट पर पूरी तरह फेल हो चुकी है। पैट्रोल, डीजल व रसोई गैस की आसमान छूती कीमतें आज देश की बहुत बड़ी विडंबना बन चुकी हैं। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत मात्र 78 डालर प्रति बैरल होने के बावजूद पैट्रोल 85 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है डीजल का मुल्य भी 75 रुपए तक हो गया है जिससे महंगाई लगातार बढ़ रही है। 860 रुपए पर पहुंची रसोई गैस सिलंडर की कीमत ने गरीब व मध्य वर्ग की कमर तोड़ कर रख दी है। पैट्रोलियम पदार्थो से मोदी सरकार पिछले 52 महीनों में 11 लाख करोड़ से ज्यादा का मुनाफा कमा चुकी है मगर जनता को इस रकम से कोई सुविधा नहीं दी गई। मई 2014 में जब यू.पी.ए. ने सत्ता छोड़ी तो कच्च तेल 107 डालर पर बैरल होने के बावजूद पैट्रोल मात्र 71.41 रुपए व डीजल 55.49 रुपए बिक रहा था। मोदी सरकार ने आते ही पैट्रोल पर एक्साईज डय़ूटी बढ़ानी शुरु कर दी जो कि 211 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है जबकि डीजल पर एक्साईज डय़ूटी में 443 प्रतिशत वृद्धि की गई है जो कि जनता का सीधे तौर पर शोषण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन ज्वलंत मुद्दों पर मूंह नहीं खोल रहे बल्कि बेकार के मुद्दों पर झूठ बोल कर जनता को वरगलाने में लगे हैं जिसे लेकर पूरे देश में भारी आक्रोश है। बुग्गा के अलावा युवा कांग्रेस नेता हरनूर सिंह हरजी मान ने कहा कि मोदी 2014 में झूठ बोल कर पांच साल के लिए सत्ता में आये थे व 2019 से पहले ही मोदी के झूठ का पिटारा खुल चुका है। विदेशों में जमा काला धन, कश्मीर समस्या व भ्रष्टाचार के अलावा करंसी अवमुल्यन, बेरोजगारी, महंगाई जैसी समस्याओं को चुटकियों में दूर कर अच्छे दिनों का सब्जबाग दिखाने वाले मोदी अब इन मुद्दों पर न सिर्फ चुप्पी साध चुके हैं बल्कि नोटबंदी व आधा अधूरा जी.एस.टी. लागू करके लोगों को संकट में डाल दिया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि मोदी सरकार 2019 में दोबारा सत्ता में लौटी तो लोगों को सांस लेने के लिए हवा पर भी टैक्स देने के लिये मजबूर कर देगी इसलिए वे आह्वान करते हैं कि अगले लोकसभा चुनाव में अपने वोट का इस्तेमाल बहुत सोच समझ कर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में करें ताकि लोगों को इन समस्याओं से राहत दी जा सके व देश को फुन: विकास की पटरी पर लाया जा सके। इस अवसर पर पार्षद रामपाल उप्पल, मुनीष प्रभाकर, जतिन्द्र वरमानी, दर्शन लाल धर्मसोत, अविनाश गुप्ता बाशी के अलावा नरेश भारद्वाज, रामकुमार चड्ढा, कृष्ण कुमार हीरो, काका नारंग, प्रेम कौर चाना, मीनाक्षी वर्मा, सीता देवी, सुमन शर्मा, वीना शर्मा, शविन्द्र निश्चल, अशोक डीलक्स, गोपी बेदी, सतीश सल्होत्रा, इन्द्र दुग्गल, कुलवंत पब्बी, अवतार सिंह चाचोकी, सुखपाल सिंह, जतिन्द्र बोबी, विपन कुमरा, विमल वरमानी, वरिन्द्र ढींगरा, पवन कुमार टीनू आदि के अलावा सैंकड़ों कांग्रेसी वर्कर भी