दुबई में फंसे लोगों को छुड़ाने वाले एसपी सिंह ओबराए ने एक और लड़की की जिंदगी को बचाया

दुबई में फंसे लोगों को छुड़ाने वाले एसपी सिंह ओबराए ने एक और लड़की की जिंदगी को बचाया

जालंधर की बदनसीब प्रवीण रानी लगभग 9 महीने तक संयुक्त अरब अमीरात व मस्कट में भारी अत्याचार सहने के बाद समाज सेवक डॉ.एस.पी. सिंह ओबराए के अथक प्रयासों के बाद अपने परिवार से आ मिली। बताया जाता है कि धोखेबाज ट्रेवल एजेंटों की शिकार हुर्इ 26 वर्षीय प्रवीण को खाड़ी के देश संयुक्त अरब अमीरात भेजा गया और वहां अवैध रूप से मस्कट के एक शेख को बेच दिया गया। जालंधर जिला के गांव महिमूवाल यूसफपुर के निवासी जोगिंद्र सिंह की बेटी प्रवीण ने बताया कि वहां वह एक कैदी की जिंदगी व्यतीत करती रही। गुरु रामदास अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट हवार्इ अड्डे पर पहुंची प्रवीन ने कहा कि सरबत का भला ट्रस्ट के प्रमुख ओबराय ने उसे भारत लाने में काफी योगदान दिया है। देखें उस युवती का दर्द और सुने उसकी दर्द भीरी दास्तान https://youtu.be/3YxZxx5UZP4