फगवाड़ा में ठगी के तरीके से लूटे 45 लाख , लूटने वालों ने खुद को बताया सीआईए स्टाफ का कर्मचारी

फगवाड़ा से बिठाया गोराया में ऊतारा

फगवाड़ा में ठगी के तरीके से लूटे 45 लाख , लूटने वालों ने खुद को बताया सीआईए  स्टाफ का कर्मचारी

फगवाड़ा : पंजाब के फगवाड़ा शहर में लूटेरों ने ठगी के तरीके से एक मनी चेंजर को निशाना बना कर 45 लाख रूपए लूट लिए। इस संबंधी जानकारी देते हुए शंकर ने बताया कि वह बीते लंबे समय से मनी चेंजर का काम करता है। शनिवार को वह अपनी कार में 45 लाख रूपए लेकर चंड़ीगढ़ से होशियारपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वह फगवाड़ा रूके जहां उन्होंने किसी दूसरे मनी चेंजर को पैसे देकर होशियारपुर वापस जाना था। वहां से जब वह होशियारपुर जाने के लिए निकले तो गोल चौंक के पास एक दूसरी कार में तीन अज्ञात लोग आए और उन्होंने खुद सीआईए स्टाफ का कर्मचारी बताया और उसे अपनी कार में बिठा लिया। 



शंकर के कहने अनुसार उक्त लोगों ने उसकी कार में पड़ा बैग जिसमें 45 लाख रूपए थे उसे भी उठा लिया। शंकर ने कहा कि उक्त लोग उसे बिठाकर लुधियाना की तरफ चल पड़े और गोराया के पास राधा स्वामी सत्संग घर के उन्होंने उसे उतार दिया और उसका मोबाइल फोन व 45 लाख रूपए लेकर फरार हो गए। शंकर ने बताया कि उक्त तीनो लोगों ने अपना चेहरा पूरी तरह से ढक्का हुआ था और उनके पास हथियार भी थे। जिसके दम पर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।