जहरीली शराब बनाने के लिए ले जा रहे थे जहरीला कैमीकत चढ़े पुलिस के हत्थे

जहरीली शराब बनाने के लिए ले जा रहे थे जहरीला कैमीकत चढ़े पुलिस के हत्थे

अमन गुप्ता जालंधर जालंधर देहाती की फिल्लौर पुलिस ने 900 लीटर जहरीले कैमिकल जिस से जहरीली शराब बनाई जाती है के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंधी जालंधर में पत्रकारों को संबोधन करते हुए एस पी डी बलकार सिंह व डीएसपी फिल्लौर अमरीक सिंह चाहल ने बताया कि थाना फिल्लौर के प्रभारी ने गुप्त सूचना के आधार पर सतलुज दरिया के पास नाकाबंदी के दौरान एक टेंपो ट्रैवलर को शक के आधार पर रोका जिसमें 2 लोग सवार थे और 27 कैन (900 लीटर) जहरीले केमिकल के भी पड़े हुए थे। पूछताछ दौरान पता चला कि इस केमिकल के द्वारा 1200 सौ बोतल शराब की तैयार की जानी थी। आरोपियों की पहचान सुपिंदर सिंह उर्फ शिंदा पुत्र रणधीर निवासी रामपुरा थाना चांदी जिला अमृतसर व यादविंदर सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी रसूलपुर खुर्द जिला अमृतसर बताया। पुलिस पार्टी ने जब नाके के दौरान इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया तो इनको एसर्काट कर ले जा रही एक एक्सयूवी गाड़ी में मौजूद तीन व्यक्ति गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने टेंपो ट्रैवलर और एक्सयूवी गाड़ी को जब्त कर लिया है। एस पी डी बलकार सिंह व डीएसपी फिल्लौर अमरीक सिंह चाहल ने बताया कि अगर इस कैमीकल से शराब बन जाती तो पंजाब की सैंकड़ों जिंदगियां तबाह हो सकती थी।