आज़ फिर बरपाया करोना दानव ने कहर, पंजाब में अब तक आए 15 नए मामले

आज़ फिर बरपाया करोना दानव ने कहर, पंजाब में अब तक आए 15 नए मामले

कुछ दिनो की शांति के बाद आज़ एक बार फिर से करोना नामक दानव ने अपना कहर बरपा दिया है। दोपहर तक आई रिर्पोटाें के अनुसार पंजाब में आज़ 15 नए मामले सामने आए है।

 

गौर हो कि पिछले कुछ दिनों से करोना दानव का कहर कुछ कम होता दिखाई दे रहा था जिसके चलते पूरे दिन की संख्या करोना पाजिटिवों की कम होती दिखाई दे रही थी, लेकिन आज़ करोना दानव ने एक बार फिर से अपना कहर बरपा दिया है और दोपहर तक ही 15 नए मामले सामने आ गए है।

 

आज़ के नए मामलों में चार मामले जिला फरीदकोट से है जिनमें श्री हजूर साहिब से लौटे चार यात्रियों की रिर्पोट करोना पाजिटिव आई है। इसके साथ ही छह मामले लुधियाना से सामने आए है, हालांकि लुधियाना वाले मामले रेलवे पुलिस से और दिल्ली से जुड़े है, लेकिन उनकी रिर्पोट पाजिटिव लुधियाना में आई है इस लिए लुधियाना में गिने जा रहे है, इसके साथ ही पांच करोना पाजिटिव बंगा हलके में सामने आए है।

 

 

जिस परिवार पर मुसीबत आती है उससे पूछकर देखों मुसीबत क्या होती है कृपया गलत पोस्ट ना डाले।जब तक बात की पुष्टि ना हो तब तक उस खबर को सोशल मीडिया पर ना फैलाये।

 

हलचल टुडे की ओर से आपको निवदेन है कि कृप्या करोना की बड़ती दहशत को समझे और बिना वजह घर से बाहर ना निकलें