हिमाचल सरकार ने कोरोना को लेकर किया बड़ा फैसला, इन सात राज्यों से आ रहे हैं तो दिखानी होगी निगेटिव आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट

हिमाचल सरकार ने कोरोना को लेकर किया बड़ा फैसला,  इन सात राज्यों से आ रहे हैं तो दिखानी होगी निगेटिव आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट

पंजाब सहित दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बड़ रहे कोरोना मामलों को लेकर हिमाचल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि देश के सात राज्यों जिनमें पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश शामिल हैं में कोरोना का प्रकोप बड़ रहा है जिसके चलते 16 अप्रैल के बाद इन राज्यों से आने वाले लोगों को प्रदेश में आने के लिए 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार ने प्रदेश में पर्यटकों को आने की अनुमति प्रदान की है लेकिन इसके साथ वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई मानक संचालन प्रक्रियाओं का होटल मालिकों तथा पर्यटकों द्वारा कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।

 

चैत्र मास के मां चितंपुर्णी मेले पर पड़ेगा असर 

 

हिमाचल सरकार के इस ऐलान का आने वाले दिनों में होने वाले मां चिंतपुर्णी दरबार के चैत्र मास के मेले पर असर  दिखाई देगा क्योंकि 13 अप्रैल से नवरात्रे शुरू हो रहे है और इस दौरान ही चिंतपुर्णी दरबार में चेत्र मास के नवरात्रों के चलते भक्तों का आना ज़ाना लगा रहता है जिसमें ज्यादा संख्या पंजाब के भक्तों की होती है लेकिन अब कोरोना रिर्पोट नैगेटिव लाने से इस बात पर असर जरूर पड़ता हुआ दिखाई देगा।