अमरनाथ यात्रा में आतंकी हमले का खतरा, सूत्रों अनुसार POK से 20 आतंकियों ने की घुसपैठ

अमरनाथ यात्रा में आतंकी हमले का खतरा, सूत्रों अनुसार POK से 20 आतंकियों ने की घुसपैठ

जैसे जैसे पावन श्री अमरनाथ यात्रा के शुरू होने के दिन नज़दीक आते जा रहे है वैसे वैसे घाटी में आतंकी संगठनों की गतिविधियां भी घाटी में तेज़ होनी शुरू हो गई है। हालांकि इन आतंकियों पर अंकुश लगाने के लिए भारतीय सेना द्वारा भी अपने प्रयास पूरे किए जा रहे है लेकिन बावजूद इसके एक मीडीयो रिर्पोट के अनुसार श्री अमरनाथ यात्रा में खलल डालने के लिए करीब 20 आतंकियों ने भारत में खुसपैठक की है। मीडीया रिर्पोट के अनुसार खुफिया सूत्रों के मुताबिक दो ग्रुप में आतंकी PoK में दाखिल हुए हैं। पहले ग्रुप में 11 से 13 और दूसरे ग्रुप में 6 से 7 लश्कर के आतंकियों के घुसने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक बालटाल रूट पर कंगन नाम की जगह पर आतंकी यात्रा को निशाना बना सकते हैं। सभी आतंकियों के तीन तीन के गूट में कंगन की तरफ बढ़ने का अंदेशा है। खुफिया जानकारी के मुताबिक 'लॉन्च पैड' से लश्कर आतंकियों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने घुसपैठ कराई है।