कंगना को नहीं रास आया खेती कानून वापिस होना, कहा यह एक जिहादी देश

किसानी को आंतकी तक कह चुकी है कंगना रणौत

कंगना को नहीं रास आया खेती कानून वापिस होना, कहा यह एक जिहादी देश

नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने शुक्रवार को श्री गुरू नानक देव जी़ के प्रकाश पर्व पर देश को संबोधन के दौरान तीनों खेती कानून वापिस लेने का बड़ा ऐलान करते हुए देश के सभी किसानों को गुरूपर्व का सबसे बड़ा तोहफा प्रदान किया है।

 

प्रधानमंत्री के इस आदेश का पूरे देश द्वारा स्वागत किया जा रहा है यहां तक कि पंजाब के कई शहरों में तो भाज़पा द्वारा भी लड्‌डू बांट कर इसका जश्न मनाया जा रहा है, लेकिन बालीवुड कलाकार कंगना रणौत जोकि किसानी आंदोलन के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है को देश के प्रधानमंत्री का यह फैसला पंसद नही आया है।

 

सोशल मीडिया साईट ट्विटर पर बैन हो चुकीं कंगना रणौत ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'दुखद, शर्मनाक और सरासर गलत... अगर संसद में बैठी सरकार के बजाय गलियों में बैठे लोग कानून बनाना शुरू कर दें तो यह भी एक जिहादी देश है... उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते हैं।'