अमृत्सर हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धसुमन अर्पित करने के लिए कै़डल मार्च निकाला

अमृत्सर हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धसुमन अर्पित करने के लिए कै़डल मार्च निकाला

शुक्रवार को पंजाब के अमृत्सर शहर में दशहरा महोत्सव के दौरान जौड़ा फाटक पर हुए दर्दनाक हादसे के चलते पूरा देश सोग मना रहा है। जिसके चलते पंजाब में भी कई शहरों में मृत्कों को श्रद्धसुमन अर्पित किए है।

[metaslider id="3396"]

इसके चलते ही फगवाड़ा में अरदास वैलफेयर क्लब के प्रधान जतिंदर बौबी की अध्यक्षता में कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च फगवाड़ा के गांधी चौंक से शुरू होकर विभिन्न बाज़ारों से होता हुआ वापिस गांधी चौंक में आकर समापन हुआ। इस मौके पर संबोधन करते हुए क्लब के प्रधान जतिंदर बौबी ने कहा कि इस हादसे से पूरा पंजाब आहत है, उन्होंने कहा कि उनकी क्लब भी इस हादसे में मारे गए और घायलों के परिवारों के साथ हमेशा खड़ा है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सिर्फ उन्हें ही नही बल्कि पूरे पंजाब और देश वासियों को अमृत्सर के परिवारों का साथ देना चाहिए। इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जोगिंदर सिंह मान, तजिंदर बावा, पार्षद राम पाल उप्पल, पार्षद मनीष प्रभाकर, हरजी मान, पार्षद जतिंदर वरमानी, व अरदास वैलफेयर सोसाईटी के सभी सदस्य मौजूद थे।