एसएसपी देहाती इन फुल एक्शन, देर रात तक खुद घूम रहे फील्ड में

एसएसपी देहाती इन फुल एक्शन, देर रात तक खुद घूम रहे फील्ड में

जालंधर के सीटी इंस्चियूट में पकड़े गए तीन कशमीरी आतंकियों के बाद पंजाब में सुरक्षा बल को पूरी तरह से सर्तक हो चुकी है। जिसके चलते इन दिनों दशहरा उत्सव के चल रही रामलीला आयोजन के चलते भी पुलिस पूरी तरह से सर्तक नज़र आ रही है। बात की जाए जालंधर देहाती के एसएसपी नवजोत सिंह माहल की तो वो अपने कर्त्वय के प्रति इस तरह से समर्पित है कि देर रात जालंधर देहात में होनी वाली रामलीला मंचनों पर खुद जाकर सुरक्षा के प्रबंधों को जांच रहे है। बीती रात भी उन्होंने जालंधर के गोराया सहित कई स्थानों पर रामलीला मंचन स्थल पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया, जिस दौरान उनके साथ डीएसपी फिल्लौर अमरीक सिंह चाहल व थाना प्रभारी गोराया परमिंदर सिंह भी मौजूद थे। गोराया रामलीला प्रबंधक कमेटी ने तो उनके इस काम की सराहना करते हुए यह भी कह दिया कि आज तलक कोई एसएसपी स्तर का अधिकारी रामलीला मंचन के दौरान सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लेने नही आए जिसके लिए उन्होंने एसएसपी देहाती को विशेष तौर पर धन्यवाद भी किया कि उनकी टीम द्वारा रामलीला मंचन के दौरान सुरक्षा प्रबंध पूरी तरह से मुहैया करवाए जा रहे है। इस दौरान एसएसपी नवज़ोत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई भी शकी व्यक्ति या फिर शकी बैग मिलता है तो वो उसकी सूचना पुलिस को दें तांकि उस लावरिस या शकी सामना और व्यक्ति की जांच की जा सके।