रेस्टोरेंट खोले जाने को लेकर सरकार ने की एडवाईजरी जारी, करना होगा इन नियमों का पालण

रेस्टोरेंट खोले जाने को लेकर सरकार ने की एडवाईजरी जारी, करना होगा इन नियमों का पालण

बीते दिनी केंद, सरकार द्वारा जब LockDown को हटा कर Unlock 01 की शुरूआत की गई थी तो उस Unlock 1में रेस्टोरेंट खोलने की इज़ाज़त 8 जून से देने का ऐलान किया गया था, जिसके चलते अब 8 मई से पहले केंद्र सरकार ने रेस्टोरेंट खोले जाने को लेकर एडवाईज़री भी ज़ारी कर  दी है। जिसके चलते 8 मई को खुलने वाले रेस्टोरेंट मालिकों को इन बातों का ध्यान जरूरी रखना पड़ेगा।

 

 

  • रेस्टोरेंट में बैठने की कुल क्षमता के 50% ही लोगों को एंट्री दी जाए।

 

  • इस दौरान रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहक को कपड़े के नैपकिन की जगह अच्छी क्वालिटी का पेपर नैपकिन देना होगा।

 

  • सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी होगा, जिसके चलते पहले से चली आ रही गाईडलाईन 6 फीट वाली का पालन करना जरूरी होगा। जिसके चलते ग्राहकों के लिए लगने वाले टेबल में कम से कम छह फीट का फासला रखना होगा।

 

  • रेस्टोरेंटमें Menu भी डिस्पोज़ेबल बनाए जाएं ताकि उनका दोबारा प्रयोग ना हो।

 

  • रेस्टोरेंटमें स्टाफ़ व सामान के लिए अलग से रास्ता मुहैया करवाने को कहा गया है।

 

  • रेस्टोरेंट के बाहर पार्किंग के लिए भी कुछ विशेष गाइडलाइंस जारी की गई है जिसके तहत  Valet पार्किंग में गाड़ी की चाबी, डोर हैंडल, स्टेंयरिंग इत्यादि के लिए सैनिटेशन का प्रबंध करने को कहा गया है।

 

  • रेस्टोरेंट में चलने वाले एसी का तापमान  24 से 30 डिग्री के बीच ही रखा जाए

 

  • अगर किसी रेस्टोंरेंट में बच्चों के खेलने के लिए गेमिंग ज़ोन बना हुआ है तो उसे खोलने की फिलहाल़ इज़ज़ात नही होगी।

 

सरकार की ओर से जारी की गई गाईडलाईन की कापी