पंजाब में बाढ़ के हालातों को देख सरकार ने किया बड़र ऐलान

शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी

पंजाब में बाढ़ के हालातों को देख सरकार ने किया बड़र ऐलान

चंडीगढ़ : पंजाब में बाढ़ के हालात को देखते हुए पंजाब सरकार ने स्कूलों को लेकर बड़ा आदेश ज़ारी किया है। पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस संबंधी ज़ानकारी दी है।

 

गौर हो कि मौसम विभाग द्वारा पंजाब में तीन दिन के लिए तेज़ बारिश का अर्लट ज़ारी हुआ है, जिसके चलते पंजाब सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए पंजाब के सभी स्कूल 26 अगस्त तक बंद कर दिए गए हैं।

 

मंत्री हरजोत बैंस ने लिखा-'' हिमाचल प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है। इसे ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। पंजाब के सभी सरकारी, एडेड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल को आज यानी 23 अगस्त से 26 अगस्त तक तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया है।''