आज़ है साल का अंतिम चंद्र ग्रहण बंद हो जाएंगे 4 बज़े मंदिरों के कपाट

खाने पीने की वस्तुओं में कुशा या फिर तुलसी रखें

आज़ है साल का अंतिम चंद्र ग्रहण बंद हो जाएंगे 4 बज़े मंदिरों के कपाट

धार्मिक डेस्क / चंडीगढ़ खबरनामा

 

वर्ष 2023 जोकि दो महीनों मे समाप्त होने वाला है, इस वर्ष का अंतिम चंद्र ग्रहण जोकि आज़ यानि कि शनिवार की 25 अक्तूबर की रात को लगने वाला है। यह आंशिक चंद्र ग्रहण रात 1.05 से शुरू होगा और 2.24 तक ग्रहण खत्म हो जाएगा।

 

चंद्र ग्रहण होने के 9 घंटे पहले से सूतक शुरू हो जाता है। इस कारण मंदिरों के कपाट आज शाम 4 बजे तक बंद हो जाएंगे और रात में शरद पूर्णिमा उत्सव भी नहीं मनाया जाएगा। ग्रहण खत्म होने के बाद रविवार को सुबह मंदिरों की शुद्धि होगी, फिर पट खुलेंगे।

 

18 साल बाद आया शरद पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण


शरद पूर्णिमा पर 18 साल बाद चंद्र ग्रहण हो रहा है। इससे पहले 2005 में ऐसा योग बना था। मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र पर ग्रहण रहेगा। इस कारण दक्षिण और पूर्व दिशा में मौजूद राज्यों में इसका असर दिखेगा।

 


धर्म ग्रंथों के मुताबिक चंद्र ग्रहण शुरू होने से 9 घंटे पहले ही धार्मिक कामों पर पाबंदियां लग जाती हैं। इसे सूतक काल कहते हैं। जो कि शाम 4 बजे से शुरू हो रहा है।

इस समय पूजा-पाठ, मंदिर दर्शन, विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, व्यापार प्रारंभ जैसे शुभ काम नहीं होंगे। इसी कारण सूतक शुरू होते ही सभी मंदिर बंद हो जाते हैं। सूतक काल में देवी देवताओं के मंत्रों का जप करने का विधान है।

 

ज्योतिष आर्चाय शीतल वर्मा के अनुसार चंद्र ग्रहण का राशिफल पर पड़ेगा यह प्रभाव

 

मेष: चंद्र ग्रहण के कारण आपकी राशि के लोगों को कार्य स्थल पर सावधानी से रहना होगा. संयम से काम करना होगा. आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा. बिजनेस में आगे बढ़ने की नई संभवनाएं नजर आएंगी.

वृषभ: विदेश में करियर बनाने का अवसर मिल सकता है. पद और प्रतिष्ठा के प्रति चिंति​त हो सकते हैं. बिजनेस करने वालों को सतर्क रहकर काम करना होगा.

मिथुन: आपको धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. बड़े लोगों से पहचान बढ़ेगी. बिजनेस में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. प्रेम संबंधों में अहंकार से परेशानी होगी.

 

कर्क: नौकरीपेशा लोगों का वेतन बढ़ सकता है, बिजनेस में मुनाफा होगा. आपको अपने और अपने पिता की सेहत का ध्यान रखना होगा.

सिंह: बिजनेस से जुड़े लोगों को यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, इससे आपको लाभ होगा. हालांकि कोई भी बड़ा फैसला करते समय आपको अच्छे से सोच विचार करने की जरूरत है. रिश्तों में तनाव न आने दें.

कन्या: करियर में थोड़ा सावधान रहकर फैसले करने होंगे. अपने धन निवेश पर ध्यान रखें. गैरकानूनी कार्यों को न करें, वरना मुश्किल में फंस सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें.

तुला: आपकी आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. सोच समझ कर धन का निवेश करें. भविष्य के लिए यह लाभदायक होगा. तनाव न लें. बिजनेस पार्टनर के विचारों का सम्मान करें.

वृश्चिक: आपको करियर में बदलाव करने का अवसर प्राप्त होगा. बड़े लोगों से प्राप्त सलाह काम आएगी. शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता का योग है. काम के साथ आराम भी जरूरी है, नहीं तो सेहत खराब होगी.

धनु: वेतन में वृद्धि से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और यश एवं कीर्ति में वृद्धि होगी. आपकी लव लाइफ में तनाव हो सकता है. संयम से काम लें. लाइफ पार्टनर के साथ शांत मन से व्यवहार करें.

मकर: बिजनेस में लाभ के अवसर मिलेंगे. कोई खुश खबर मिल सकती है. इस समय में आप कोई भी निवेश न करें तो ठीक रहेगा. अपनी माता की सेहत का ध्यान रखें.

कुंभ: पिछले समय में किए गए निवेश का अच्छा लाभ मिलने का योग बन रहा है. कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं. हालांकि आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि सांस की दिक्कत हो सकती है.

मीन: फिजूलखर्ची से बचना चाहिए, वरना आप आर्थिक संकट में फंस सकते हैं. सभी के साथ संयमित व्यवहार और सही भाषा का उपयोग करें अन्यथा बनता काम भी खराब हो जाएगा. मन को संयमित रखें.

 

ग्रहण के दरमियान भगवान को छूने की मनाही, ग्रहण खत्म होने पर नहाते हैं
1. 
ग्रहण के बाद शरीर अपवित्र हो जाता है। ऐसे में चंद्र ग्रहण के दौरान देवताओं की पूजा करना या उन्हें छूने की मनाही होती है। ग्रहण के बाद मूर्तियों को गंगाजल से धोकर पवित्र करते हैं।
2. ग्रहण के दौरान मंत्रों का जाप करते हैं और भक्ति गीत गाते हैं।
3. ग्रहण के दौरान पका हुआ खाना अपवित्र न हो, इसके लिए उसमें कुशा या तुलसी के पत्ते डालते हैं।
4. ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर में रहने को कहा जाता है।
5. इस वक्त सब्जी काटने और कपड़े सिलने की मनाही होती है।
6. ग्रहण के बाद नहाकर साफ कपड़े पहनते हैं और गंगाजल का छिड़काव करते हैं।