इंदरजीत करवल के बाद अब चार साल बाद घर लौटेंगे फगवाड़ा के यह दो नेता

फगवाड़ा गोल चौंक मामले में ही थे ज़ेल में बंद

इंदरजीत करवल के बाद अब चार साल बाद घर लौटेंगे फगवाड़ा के यह दो नेता

फगवाड़ा : 2018 में बहुचर्चित रहा फगवाड़ा गोल चौंक मामले में इंदरजीत करवल के बाद अब फगवाड़ा के दो हिंदु नेताओं को माननीय अदालत की ओर से जमानत दे दी गई है।

 

गौर हो कि वर्ष 2018 में फगवाड़ा के गोल चौंक के नाम को बदलने को लेकर दो समुदाय के बीच जमकर बवाल हो गया था, जिस दौरान बौबी नामक एक युवक की मौत भी हो गई थी।

 

जिसके बाद काफी दिनों तक फगवाड़ा का माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण बना रहा था और शहर की सभी दुकानें बंद रही थी, इस मामले में ही उस समय पुलिस द्वारा चार हिंदु नेताओं इंरदजीत करवल, दीपक भारद्वाज़, राजू चैल और शिवी बत्ता को गिरफ्तार कर लिया था, करीब 4 साल बाद बीते दिनी इन में से एक नेता इंदरजीत करवल को माननीय अदालत की ओर से जमानत दे दी गई थी।

 

जिसके बाद सोमवार को हुई सुनवाई के बाद दो और नेताओं दीपक भारद्वाज़ और राजू चैल को भी माननीय अदालत द्वारा आज़ जमानत दे दी गई है।