लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की महिला टीचर ने भगवान राम के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी

सोशल मीडिया पर जमकर हो रही ट्रोल यूनिवर्सिटी ने ऊठाया यह कदम

जालंधर : पंजाब के फगवाड़ा जालंधर हाईवे पर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की एक महिला सहायक प्रोफेसर भगवान राम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर बुरी फंस गई है। जिसको लेकर कि उक्त महिला अध्यापिका काफी ट्रोल हो रही है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर मामले के तूल पकड़ने के बाद यूनिवर्सिटी ने सहायक प्रोफेसर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार महिला सहायक प्रोफेसर गुरसंग प्रीत कौर का ऑडियो लेक्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भगवान राम को चालाक और रावण को बेहद अच्छा व्यक्ति बताया। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि राम ने सीता को फंसाने की योजना बनाई और सीता को संकट में डालकर सारा दोष रावण पर मढ़ दिया। अपने ऑडियो लेक्चर में गुरसग ने कहा कि हम कैसे तय कर सकते हैं कि कौन अच्छा है। पूरी दुनिया राम की पूजा कर रही है और कह रही है कि रावण बुरा है लेकिन सारी योजना उसने ही बनाई थी।