दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने 4.6 तीव्रता

दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने 4.6 तीव्रता

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक हरियाणा का रोहतक भूकंप का केंद्र था। गाजियाबाद, नोएडा, सोनिपत और एनसीआर के कई इलाकों में भी भूकंप के इटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई।

 

आपको बता दे कि करोना वायरस की इस दहशत में दिल्ली में पिछले 1 महीने में यह तीसरी बार है जब भूकंप के झटके लगे हैं। दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

 

गौर हो कि इससे पहले 15 मई को दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप का केंद्र दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में था। इस भूकंप की तीव्रता 2.2 थी। 15 से पहले 10 मई को 3.4 तीव्रता वाली भूकंप आया था। वहीं 13 अप्रैल को 3.5 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। जबकि 14 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई थी।

 

 

खबरों के मुताबिक, हरियाणा के रोहतक में भूकंप का केंद्र था। रात को करीब 9 बजकर आठ मिनट पर भूकंप के झटके लगे। ये झटके करीब 30 सेकंड तक महसूस किए गए। बता दें कि देश में कोरोना संकट को लेकर लॉकडाउन लागू है, ऐसे में लोग घरों में रहने को मजबूर हैं।