Big Breaking : दिल्ली से लौटते हुए चलती ट्रेन में पंजाब के एडवोकेट जनरल पर हमला

सिद्धू मुस्सेवाला कत्ल केस सुनवाई के लिए गए थे दिल्ली

Big Breaking : दिल्ली से लौटते हुए चलती ट्रेन में पंजाब के एडवोकेट जनरल पर हमला

चंडीगढ़ : इस समय की बड़ी खबर पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रत्न सिद्धू पर दिल्ली से लौटते वक्त चलटी ट्रेन में हमला हुआ है। हालांकि इस हमले के दौरान अनमोल रत्न सिद्धू का खास नुकसान नही हुआ है लेकिन बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि अनमोल रत्न सिद्धू पर आखिरकार हमला किया किसने।

 

गौर हो कि एडवोकेट जनरल अनमोल रत्न सिद्धू को पंजाब के केसों की पैरवी के लिए ए.जी. के पद पर नियुक्त किया गया है। सिद्धू मूसेवाला केस में अरैस्ट किए गए खूंखार गैंगस्टर लारैंस बिश्नोई के केस की पैरवी भी अनमोल रत्न सिद्धू ही कर रहे हैं।

 

इस दौरान दिल्ली से वापिस लौटते वक्त एडवोकेट जनरल अनमोल रत्न सिद्धू पर हमला किया गया हमलावरों ने चलती ट्रेन के दौरान एडवोकेट जनरल अनमोल रत्न सिद्धू की बर्थ पर पत्थर बरसाए हालांकि इस मामले की जांच भी की ज़ा रही है कि हमला पत्थरों से हुआ है या फिर किसी हथियार के माध्यम से।