दो घंटे से ज्यादा पुलिस वैन में बिठाए जाने पर भड़के हिन्दू नेता

दो घंटे से ज्यादा पुलिस वैन में बिठाए जाने पर भड़के हिन्दू नेता

दोस्त आज़ खबर लिखने से पहले एक बात बता दें कि इस खबर को पड़ने के बाद कुछ लोग यह सोचेंगे कि इस न्यूज़ पोर्टल ने एक बार फिर से डीएसपी इंन्वैस्टिगेशन कपूरथला मनप्रीत ढिल्लों को हीरो बना दिया, लेकिन दोस्तों एक बात बतां दे कि हम जो काम करता है उसकी तारीफ करते है फिर चाहे कोई भी हो। हनेश मेहता फगवाड़ा एसएसपी कपूरथला सतिंदर सिंह चाहल के होनहार अधिकारी मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने अपनी काबलियत की मिसाल फिर से दिखा दी और सोमवार को फगवाड़ा कचहरी परसिर में माहौल को तनावपूर्ण होने से बचा लिया। गौर हो कि सोमवार को फगवाड़ा कचहरी परिसर में 13 अप्रैल 2018 को गोल चौंक के नाम बदलने को लेकर हुई हिंसा मारे गए युवक के मामले में चार हिन्दू नेताओं की तारीख थी जिन्हें पठानकोट ज़ेल से फगवाड़ा लाया गया था। लेकिन माननीय जज साहिब के कमरे में जाने के लिए हिन्दू नेताओं को इंत़जार के लिए पुलिस वैन में ही बिठाया गया जिसका समय करीब दो घंटे हो गया। दो घंअे तपती में बैठने के बाद हिन्दू नेता भड़क गए और उन्होंने फगवाड़ा पुलिस पर बेवजह ऐसा करने का आरोप लगा दिया इस दौरान गर्मी की तरह उनका गुस्सा भी भड़क रहा था और उनका आरोप था कि दूसरे पक्ष यानि की दलित नेताओं को माननीय जज साहिबा के कमरे के बाहर पंखे के नीचे बिठाया गया है और उन्हें जानबूझ कर गर्मी में ही पुलिस वैन में बिठाया, ऐसा नज़ारा देख लग रहा था कि कहीं कचहरी परिसर में ही इस बात को लेकर कहासुनी ना हो जाए और फगवाड़ा का शांत पड़ा माहौल एक बार फिर से तनावपूर्ण ना हो जाए। लेकिन एसएसपी कपूरथला सतिंदर सिंह चाहल की टीम के होनहार अधिकारी मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने ऐसा नही होने दिया और मौके पर आकर सारा मामला शांत कर दिया। मनप्रीत ढिल्लों की बात की जाए तो वो पहले भी फगवाड़ा में कई बार तनावपूर्ण माहौल को शांत करने में अपनी अहम भुमिका निभा चुके है। देखें मामले की पूरी वीडीयो https://youtu.be/nZ_WIeOjegg